ताला लटक रहा है सामुदायिक शौचालय में, खुले में शौच कर रहे ग्रामीण

ताला लटक रहा है सामुदायिक शौचालय में, खुले में शौच कर रहे ग्रामीण



बस्ती ।

बस्ती जिले के रुधौली कस्बे में बीआरसी परिसर के सामने बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है, ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। मामला जिम्मेदारों के सज्ञान में है लेकिन इसके बावजूद जनता को शौचालय का लाभ नही मिल रहा है। सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपया खर्च कर शौचालयों का निर्माण कराया गया।

जिससे स्थानीय लोग खुले में शौच न जाएं और बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। लेकिन सरकार की इस मंशा पर जिम्मेदार ही पानी फेर रहे हैं। स्थानीय निवासी पवन, लालमन, श्रीराम, मालती देवी, पुष्पा आदि का आरोप है कि है अभी तक सामुदायिक शौचालय का ताला नहीं खोला गया है.

 मोहल्ले के बूढ़े और बुजुर्ग महिलाएं सभी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है शौचालय नहीं खुलता है. साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है. स्थानीय लोगों ने शौचालय खुलवाने की मांग की है. चेयरमेन धीरसेन निषाद ने बताया शौचालय के बाहर रेलिंग लगना बाकी है. जल्द रेलिंग सहित कुछ अन्य कमियों को सही कराकर चालू करा दिया जायेगा।

About The Author: Swatantra Prabhat