
एक्शन एड सीमेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के मुखिया को न्यूट्रिशन किट का किया गया वितरण
एक्शन एड सीमेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के मुखिया को न्यूट्रिशन किट का किया गया वितरण
स्वतंत्र प्रभात
हमीरपुर-
रविवार को एक्शन एड सीमेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के मुखिया को न्यूट्रिशन किट का वितरण ग्राम सिकरोड़ी,भटपुरा,जलाला,जमरेही तीर के 250 परिवारों को न्यूट्रिशन किट का वितरण किया गया तथा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने एवं आउट ऑफ स्कूली बच्चे ड्रा पर स्कूली बच्चों का नामांकन पर सभी स्कूलों में कराने के लिए तथा नियमित स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित किया गया
नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक अशोक कुमार ने कहा की एक्शन एड द्वारा शिक्षा प्रेरकों के माध्यम से बाढ़ पीड़ित परिवारों को न्यूट्रिशन किट देकर सहयोग दिया जा रहा है तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर श्रम विभाग में पंजीयन कराया जा रहा तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं सुमंगला योजना जैसी तमाम योजनाओं को धरातल तक ले जाने का काम किया जा रहा है ताकि कोविड-19 के दौरान आम जनमानस की आर्थिक स्थितियों में दुष्प्रभाव पड़ा है।
उसको पटरी में लाने के लिए जनपद हमीरपुर के साथ विकास खंडों में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है सहायक जिला संभल सत्येंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा की कोविड-19 की तीसरी लहर से जंग जीतने एवं अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करें तथा वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएं इस मौके पर शिक्षा प्रेरक अभय कुमार यादव, राहुल कुमार तिवारी, मनीष कुमार कुशवाहा, नमन कुमार प्रजापति तथा ग्राम प्रधान रामरूप निषाद, हनुमान निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा
एक्शन एड सिमेंस लखनऊ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम होते रहना चाहिए तथा समुदाय को जागरूक कर विशेष अभियान चलाकर जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना चाहिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List