पैर में प्लास्टर लगा फरियादी को देख एसएसपी कार्यालय से बाहर सड़क पर आकर सुनी समस्या

पैर में प्लास्टर लगा फरियादी को देख एसएसपी कार्यालय से बाहर सड़क पर आकर सुनी समस्या

फरियादी के निकले आशू कहा ऐसा कप्तान पहले कभी नहीं देखा।


स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज ब्यूरो। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज पुलिस कार्यालय में रोज की तरह आज जनसुनवाई हो रही थी तभी उसी दौरान एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर आया जिनके पैर में प्लास्टर लगा था, इस बात की जानकारी जैसे ही DIGSSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को  हुई और तत्काल अपने कार्यालय से बाहर निकलकर पीड़ित के पास पहुंचे और जब एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी उस बुजुर्ग फरियादी सेउसकी समस्या पूछने लगे तो उसकी आंखों से आंसू निकल आए उसने कहा साहब आज तक मैंने ऐसा दयालु और संवेदन शील कप्तान इस जिले में इसके पहले कभी नहीं देखा था जो आम जनता के लिए अपने कार्यालय से बाहर निकल कर सड़क पर आकर किसी असहाय से उसकी पीड़ा  जानने आया हो।

अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमे न्याय मिलेगा और कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित मन से दुआ देते घर चला गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को तलब करके उचित कार्यवाही करने का आदेश दिए। इस घटना को सुनने के बाद पूरे जनपद में हर जगह एसएसपी के मानवीय संवेदना के इस कार्य की चर्चा रही।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel