नगर बस्ती में कच्चा रास्ता बना दलदल लोगो ने की सड़क बनवाने की मांग

नगर बस्ती में कच्चा रास्ता बना दलदल लोगो ने की सड़क बनवाने की मांग

आवागमन को लेकर नगरवासियों को मुसीबत


कदौरा/जालौन

बारिश को लेकर नगर बस्ती कच्ची सड़क के दलदल बनने से बस्ती वासियो को निकलने चलने में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर समस्या से जूझ रहे लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष से उक्त सड़क बनवाये जाने की मांग की है।

ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत कदौरा मु सिद्धार्थ नगर बस्ती का रास्ता कच्चा होने के कारण कीचड़ व दलदल हो गया है।जिसमे गंदगी को लेकर बस्ती वासियो को बीमारी के खतरे की भी आशंका बनी हुई है। जिससे बस्ती वासियो को निकलने चलने में बड़ी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ रहा है बस्ती वासी पुष्पेंद्र नरेंद्र कुमार रामप्रकाश पाल रामरतन गुप्ता चंद्रभान आदि लोगो ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त सड़क कच्ची होने के कारण बारिश होने से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है।

साथ ही मुख्य सड़क से ये बस्ती व खराब सड़क काफी गहराई में होने के कारण ज्यादा पानी जमा होता है जिससे बारिश के बाद भी कई दिनों तक जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी रहती है। जिससे लोग अपने घर से मुख्य सड़क तक जाना आना भी दुश्वार है।उक्त समस्या को लेकर नगर पंचायत में भी अवगत कराया गया है।वही समस्या के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार द्वारा कहा गया कि उक्त नई बस्ती में जो मकान नवनिर्मित हुए है उन्ही के समीप कच्चे मार्ग में सड़क निर्माण के प्रस्ताव भेज समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel