तेज बारिश से ढहा गरीब का आशियाना बाल बाल बचा सोया मजदूर परिवार हुआ बेघर

तेज बारिश से ढहा गरीब का आशियाना बाल बाल बचा सोया मजदूर परिवार हुआ बेघर

अन्य जगह भी भरभराकर गिरे मकानों के आंशिक भाग हुआ कंगाली में आटा गीला


स्वतंत्र प्रभात          

कदौरा/जालौनkkjसो रहा मजदूर किसान परिवार बाल बाल बच गया रात से उक्त परिवार ने इर्द गिर्द शरण लेकर रात बिताई गयी। ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम बबीना में बीती रात मजदूर किसान रामकिशुन अपने परिवार सहित अपने कच्चे आवास में सो रहा था कि सुबह से हो रही लगातार बारिश से उसका घर दीवाल अचानक भरभराकर गिर गई जिससे पूरा परिवार भड़भड़ाकर बचाव करते हुए भाग खड़ा हुआ गनीमत ये रही कि जिस तरफ मजदूर परिवार सो रहा था उसके दूसरे तरफ को दीवाल गिरी जिससे उक्त लोग बच गए।जिससे उक्त परिवार द्वारा बरसते पानी मे इर्द गिर्द दूसरे की छत के शहारे रात बिताई जा सकी।

बताया कि उक्त मजदूर किसान रामकिशुन व उसकी पत्नी राजरानी पुत्र उदयवीर बहु किरण व नाती अंकुश व शिवानी एक साथ कच्चे घर मे रहते है जो कि 2 बीघे जमीन से गुजारा न होने से मेहनत मजदूरी कर घर परिवार का गुजारा मेहनत मजदूरी से करते है एव आर्थिक तंगी के चलते घर आवास भी कच्चे है जिन्हें कालोनी भी नही प्राप्त हो सकी अब घर गिरने से उक्त परिवार को सर छिपाने की जगह भी नही बची जिसकी घर गृहस्थी व लेटने बैठने तक को मुसीबत आ गयी है जिसको लेकर आहत किसान अत्यधिक परेशान भी है।वही बारिश से गांव में अन्य जगह व अन्य गांव में भी कई घर व दीवाले बारिश के कारण गिर चुके है जिससे लोगो के सामने बड़ी समस्या रहने लेटने को हो रही है यदि बारिश न रुकी तो और भी घर मकान गिरने की कगार पर है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel