न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ


डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी


स्वतंत्र प्रभात
 टांडा अंबेडकर नगर

पीड़ित दर-दर भटक रहा है न्याय के लिए नहीं मिल रहा है डीएम से लेकर एसडीएम एसपी तक लगाया इंसाफ का गुहार नहीं मिला इंसाफ पीड़ित का आरोप है गाटा संख्या 280 आबादी की जमीन है

प्रधान और लेखपाल द्वारा खड़ंजा आबादी जमीन से निकाला गया पीड़ित का आरोप है पूरा दिन टांडा कोतवाली पुलिस मुझे बैठा ही रही मेरे साथ पुलिस ने बदसलूकी की पीड़ित ने डीएम एसपी एसडीएम से न्याय का गुहार लगाता  रहा नहीं मिला इंसाफ आबादी जमीन पर जबरन बैठाया गया खड़ंजा | पीड़ित का आरोप है कि जिस स्थान पे खड़ंजा  लगाया जा रहा है उस जमीन का इस्टे हो चुका है लेकिन इस इस्टे का प्रशासन पे कोई फर्क़ नहीं पड़ रहा है

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 जबकि पीड़ित के पास सभी कागजात मौजूद हैं उसके बाद भी पीड़ित की कोई सहायता नहीं की जा रही है इसे रोकने के बजाय वहां लेखपाल और प्रधान के नेतृत्व में जबरन खड़ंजा लगाने में लगे हुए हैं आपको बता दें कि प्रधान और लेखपाल की मिली भगत में पुलिस प्रशासन भी पूरा साथ दे रहा है पीड़ित को किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं मिल पा रहीं हैं जबरन खड़ंजा लगाने का काम इतने तेजी से किया जा रहा आप इस वीडियो में देख सकते |

रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Read More रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel