सैकड़ो घर बिना मार्ग के गुजार दिए आजादी काल से 75 साल,
बांसगांव गोरखपुर हजारों करोड़ रुपये बस सड़क परियोजना पर खर्च कर दिए गए राज्य सरकार ने कहा कि
स्वतन्त्र प्रभात
रिपोर्टर एन अंसारी
बांसगांव - गोरखपुर । हजारों करोड़ रुपये बस सड़क परियोजना पर खर्च कर दिए गए। राज्य सरकार ने कहा कि जहाँ कभी सड़क नही थी वहां भी सड़क बना, पर आज भी करीब 100 घरों में रहने वाले लोगों को अपने घर तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है ।
बतादें कि मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड बांसगांव ब्लॉक के तीयर ग्राम सभा के अंतर्गत केवटन टोला पर लगभग 100 घरों पर जाने के लिए सड़क ही नही है। यहाँ के लोग सड़क की आस में हर पांच साल में वोट देने जाते है। अब चाहे वो ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, विधायक या सांसद का ही चुनाव क्यों ना हो।
सभी नेतागण बस इन लोगो को हाथों में झुनझुना थमा के चले जाते है ।और फिर चुनाव में ही दिखाई देते है। ग्रामीणों ने बताया कि दो बार तो मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर भी आवेदन किया गया । पर कोई सुनवाई नही हुई। वर्तमान विधायक जी के हाथों में ज्ञापन सौंपा गया। पर कोई सुध तक लेने नही आया। देश को आजाद हुए 75 साल होने वाला है। पर आज भी लोगों को सड़क की समस्या बनी है। आख़िर ये लोग अपनी शिकायतों को लेकर किस सक्षम अधिकारी के पास जाएं ।

Comment List