
तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने हटवाया
कोन्सा ग्राम पंचायत के लेखपाल सुनील कुमार को विगत् शुक्रवार को मामले की जानकारी हुई
रायबरेली-सतांव
क्षेत्र की कोन्सा ग्रामपंचायत के बबुरा गाँव निवासी रामस्वरूप(36) पुत्र सत्यदेव और रामशंकर(56) पुत्र छब्बू विगत् कुछ दिनों से तालाब की सुरक्षित जमीन पर भवन निर्माण कर रहे थे। कोन्सा ग्राम पंचायत के लेखपाल सुनील कुमार को विगत् शुक्रवार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होने उच्य अधिकारियों और गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष को सूचित किया।
लेखपाल और पुलिस के मना करने के बावजूद जब सत्यदेव और रामशंकर नही माने और निर्माण कार्य जारी रखा तो शनिवार को इन दोनों का गुरुबक्शगंज थाना पुलिस ने धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्यवाही के बावजूद निर्माणकार्य जारी रहा
तो शख्ती दिखाते हुए एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित और क्षेत्राधिकारी लालगंज अंजनी चुर्तवेदी ने लालगंज,खीरों और गुरुबक्शगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर दबंगों द्वारा तालाब की जमीन पर किये गये अवैध निर्माण कार्य को जेसीबी से हटवा दिया।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List