दबंगो द्वारा सैकडो वर्ष पुराने रास्ते मे गड्ढे खोदकर मार्ग को किया गया अवरुद्ध

दियरा/सुलतानपुर-मनोज पांडेय मामला मोतिगरपुर थाने के अंतर्गत दियरा ग्राम सभा के बन्धू मिश्र का पुरवा का है जहां पर चकमार्ग संख्या 1558 पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी पटवाने का कार्य किया जा रहा है। मिट्टी पटवाते समय चकमार्ग से जुडे़ सैकडो वर्ष पुराने रास्ते से मिट्टी खोदकर मार्ग को पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया

दियरा/सुलतानपुर-मनोज पांडेय 

मामला मोतिगरपुर थाने के अंतर्गत दियरा ग्राम सभा के बन्धू मिश्र का पुरवा का है जहां पर चकमार्ग संख्या 1558 पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी पटवाने का कार्य किया जा रहा है।

मिट्टी पटवाते समय चकमार्ग से जुडे़ सैकडो वर्ष पुराने रास्ते से मिट्टी खोदकर मार्ग को पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया है । जिससे कई परिवार के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार रास्ते मे गड्ढे खुदवाने का कार्य पडोसी त्रिभुवन नाथ पान्डेय ने कराया । जो सपरिवार सुलतानपुर सिटी मे रहते हैं जो कभी कभी गांव मे भी आया जाया करते हैं। जब इस समबन्ध मे त्रिभुवन नाथ पान्डेय से फोन पर बात की गयी तो उन्होने स्पष्ट तौर पर यह बात स्वीकार कर ली कि मैने ही वहां पर गड्ढा खुदवाया है।

अब हम वहां से आने जाने नही देंगें । उन्ही परिवार वालों मे मनोज पान्डेय (पत्रकार) की पत्नी की तबीयत खराब चल रही है जिन्हे चेकअप कराने के लिए ले जाना था मगर रास्ते मे गड्ढे कर दिए जाने के कारण उनकी गाडी निकल नही पा रही है। जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हैं। यदि अविलम्ब कोई समाधान नही निकला तो यहां पर कुछ भी अनहोनी घटना घट सकती है।जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान ,त्रिभुवन नाथ पाण्डेय तथा शासन प्रशासन की होगी। इस मामले की जानकारी जयसिंहपुर तहसीलदार को लिखित तथा मौखिक रुप से दे दी गयी है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

About The Author: Swatantra Prabhat