
उन्नाव शहर के कच्चे मार्गो पर जलभराव की समस्या
पहली बारिश में कच्चे मार्ग दलदल के आकार में तब्दील जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान उन्नाव शहर के वार्ड नंबर 25 काशीराम रोड से जो मार्ग लोधन हार होते हुए कल्याणी मार्ग के लिए जाता है वह मार्ग पूरी तरह से कच्चा बना हुआ है कच्चे मार्ग पर घरों का पानी एकत्र होता
पहली बारिश में कच्चे मार्ग दलदल के आकार में तब्दील
जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
उन्नाव शहर के वार्ड नंबर 25 काशीराम रोड से जो मार्ग लोधन हार होते हुए कल्याणी मार्ग के लिए जाता है वह मार्ग पूरी तरह से कच्चा बना हुआ है कच्चे मार्ग पर घरों का पानी एकत्र होता है और बारिश के समय बारिश का पानी एकत्र होने के कारण कच्चा मार्ग पूरी तरह से दलदल के आकार में तब्दील हो जाता है यहां के स्थानीय लोगों का कहना है यह मार्ग आजादी से लेकर अब तक कच्चा ही बना हुआ है अंग्रेज तो चले गए लेकिन हम लोग आज भी गुलाम हैं हमें आजादी नहीं मिली है इस मार्ग पर हम लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
अपने अपने घरों से निकलकर कामों के लिए प्रतिदिन दलदल मझा कर हम लोगों को जाना पड़ता है जिसकी शिकायत यहां के नगरवासी जिलाधिकारी महोदय और नगर पालिका में कई बार दिया और प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है और यहां के लोगों का यह भी कहना है
जलभराव की समस्या से इस मोहल्ले में घातक बीमारियां बनी हुई कई व्यक्ति बीमारियों के शिकार की चपेट में अपनी जान तक गंवा चुके हैं जलभराव की समस्या से डेंगू मलेरिया टाइफाइड आती घातक बीमारियां हर पल दस्तक देती लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि सभासद चेयरमैन विधायक कोई भी इस मोहल्ले की तरफ आंख उठा कर नहीं देखता अगर यह मार्ग नहीं बनाया क्या तो आने वाले चुनाव 2022 को हम नगर वासी मिलकर चुनाव बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List