
लखनऊ के आशियाना जोन 8 के अधिकारी बना रखा गंदगी का अड्डा
राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र जोन 8 नगर निगम के अधिकारी कर रहे बहुत बड़ी लापरवाही आपको बता दे आशियाना के अंतर्गत जोन8 की बहुत बड़ी लापरवाही यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे जनता के साथ खिलवाड़ आपको अवगत करा दे इस क्षेत्र के नाला नालियों की साफ सफाई पे कोई ध्यान नही लेकिन
राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र जोन 8 नगर निगम के अधिकारी कर रहे बहुत बड़ी लापरवाही आपको बता दे आशियाना के अंतर्गत जोन8 की बहुत बड़ी लापरवाही यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे जनता के साथ खिलवाड़ आपको अवगत करा दे इस क्षेत्र के नाला नालियों की साफ सफाई पे कोई ध्यान नही लेकिन मीडिया पे चलने वाली खबरों ने इन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का उठना बैठना बे हाल कर दिया तब जाके नगर निगम के अधिकारियों ने एक्सन लिया लेकिन नाला नालियों का मलवा निकलवाया मलवा तो निकलवा दिया लेकिन इस मलुवा उठवाने की जिमे दरी नही निभाई अब इसमें देखना ये है की साफ सफाई तो करवा दी
लेकिन रोड पे जो नाला नालियों से निकल मलुवा रॉड पे पड़ा है इसको कौन साफ करने आएगा ये गंदगी हप्तों से रोड पे पड़ी है इससे चलने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है एक यही नही रॉड है जो कि बन्द है आशियाना क्षेत्र कई सड़के ऐसी ही पड़ी है लेकिन जोन8 के अधिकारियों को परवाह या फिक्र नही आपको ये भी बता दे कि पेपार में बराबर प्रकाशित हो रहा है फिर कोई सुनवाई नही हो रही है ये है आशियाना क्षेत्र जोन8 की लीला यहाँ के निवासियों का आरोप है कि शासन प्रशासन कर क्या रहा है यही स्वच्छ भारत मिशन है सरकार तो बहुत बड़े बड़े दावे कर रही थी अब सब कहा वे दावे चले गए हम लोग सरकार से अपील कर रहे है कि मेरी समस्या का समाधान नही किया गया तो हम लोग करगे धरनाप्रदर्शन यही है स्वच्छ भारत मिशन जोन8 के अधिकारी कर्मचारी शासन के दिशा निर्देशो की उड़ा रहे धज्जिया।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List