चौधरी सागर सिंह हर जरूरतमन्द की कर रहे मदद
REPORT BY-ANOOP SINGH चौधरी सागर सिंह हर जरूरतमन्द की कर रहे मदद आधा दर्जन गांवों में पहुंच बांटी गई राशन किट कबरई ; महोबा । वैश्विक महामारी के चलते आज फिर एक बार समाजसेवियों द्वारा गांव गांव जाकर गरीबों व असहाय लोगों में राशन सामग्री वितरित की गई। इस कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में समाजसेवी अपनी
REPORT BY-ANOOP SINGH
चौधरी सागर सिंह हर जरूरतमन्द की कर रहे मदद
आधा दर्जन गांवों में पहुंच बांटी गई राशन किट
कबरई ; महोबा । वैश्विक महामारी के चलते आज फिर एक बार समाजसेवियों द्वारा गांव गांव जाकर गरीबों व असहाय लोगों में राशन सामग्री वितरित की गई। इस कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में समाजसेवी अपनी जान की परवाह किए बिना गरीबों वह असहाय लोगों कि निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। आपको बता दें कि कस्बे में आज कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जयवंत सिंह पूर्व एमएलसी की प्रेरणा से एक बार फिर गरीब असहाय और निर्धन लोगों की मदद करने के लिए कुछ राशन अपनी किट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

Comment List