
कानूनगो ने ग्राम पंचायत टिकरिया पनवाड़ी मैं 18 वर्ष पुराना कब्जा हटवाया
REPORT BY-ANOOP SINGH कानूनगो ने ग्राम पंचायत टिकरिया पनवाड़ी मैं 18 वर्ष पुराना कब्जा हटवाया जैतपुर ; महोबा । ग्राम पंचायत पनवाड़ी टिकरिया घाटा संख्या 167 के मौके पर लेखपाल व कानूनगो द्वारा आसपास के कास्तगार के सामने पैमाइस की गई आपको बताते चलें कि भुजबल सिंह पुत्र जोधन सिंह का लगभग 18 वर्ष पुराना पट्टा
REPORT BY-ANOOP SINGH
कानूनगो ने ग्राम पंचायत टिकरिया पनवाड़ी मैं 18 वर्ष पुराना कब्जा हटवाया
जैतपुर ; महोबा । ग्राम पंचायत पनवाड़ी टिकरिया घाटा संख्या 167 के मौके पर लेखपाल व कानूनगो द्वारा आसपास के कास्तगार के सामने पैमाइस की गई आपको बताते चलें कि भुजबल सिंह पुत्र जोधन सिंह का लगभग 18 वर्ष पुराना पट्टा था जबकि मौके पर जाकर देखा जाए तो बगल के कास्तकारो ने उनकी जमीन जोतकर बुआई कर ली थी । कानूनों के आदेश के मुताबिक फसल काटने के बाद जमीन उसको दे दी जाएगी ।
गाटा संख्या 274 में कानूनगो राजकुमार, लेखपाल अनूप पटेल द्वारा पैमाइस की गई जब कि द्वितीय पक्ष हीरा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, अशोक सिंह का रकबा पूरा पाया गया ये लोग भुजबल सिंह को गलत फ़साने की कोशिश कर रहे थे । हीरा सिंह और आलोक सिंह गाटा संख्या 123 मे वन विभाग के कर्मचारी न होने के कारण पैमाइस को रक्षा बंधन के बाद लेखपाल व कानूनगो और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित होने पर पैमाइस की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List