
कालाबाजारी के चलते नही दे रहा जिला पंचायतराज कोई जवाब-
लखनऊ शिकायतकर्ता नागेन्द्र प्रताप यादव ग्राम-हरिहरपुर पो ० मुन्नूखेडा ग्राम पंचायत-सालेहनगर के निवासी है वि ० ख ० माल जनपद-लखनऊ मण्डल कार्यालय में दिनांक -17.12.2019 को सूचना के अधिकार के तहत अधिनियम 2005 के अतंर्गत अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था लेकिन इस कार्यालय केपत्र संख्या -4154/ 2019 दिनांक -22.1.2020 तथा पत्रांक -2248/ 20
लखनऊ
शिकायतकर्ता नागेन्द्र प्रताप यादव ग्राम-हरिहरपुर पो ० मुन्नूखेडा ग्राम पंचायत-सालेहनगर के निवासी है वि ० ख ० माल जनपद-लखनऊ मण्डल कार्यालय में दिनांक -17.12.2019 को सूचना के अधिकार के तहत अधिनियम 2005 के अतंर्गत
अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था लेकिन इस कार्यालय केपत्र संख्या -4154/ 2019 दिनांक -22.1.2020 तथा पत्रांक -2248/ 20 दिनांक -17.01.2020 द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ को निर्देशित किया गया था कि याची
द्वारा मांगी गई सूचनाएं तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराते हुये प्राप्ति रसीद मण्डल कार्यालय को प्राप्त कराये तथा यह भी स्पष्ट करें कि अभी तक याची को सूचनाएं क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई परन्तु अभीतक जन-सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय
अधिकारी के द्वारा पर्याप्त समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी अभी तक याची को सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही और न ही अब तक अघतन स्थिति से मण्डल कार्यालय को अवगत कराया गया याची नागेन्द्र प्रताप यादव द्वारा बार बार दूरभाष पर
इस कार्यालय से सूचना मांगी जा रहीहै।याची को सूचना उपलब्ध कराने हेतु दिनांक -17 2: 2020 को पूर्वाहन 12:00 बजे जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी थी लकी मांगी गई सूचनाएं अभी भी उपलब्ध नही करवायी जा रही और सूचना
मांगने पर लगातार टालमटोल किया जा रहा है।उक्त प्रकरण में दण्डाधिकारी के द्वारा दंड का भी प्राविधान है परंतु किसी भी प्रकार से जनसुनवाई करते हुए सूचनायें उपलब्ध नही करवाई जा सकी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List