विकास खंड हरैया मे टीए रघुनाथ पटेल व सचिव राम जस चौधरी ने ग्राम प्रधान क्रान्ती देवी के खिलाफ खोला मोर्चा

ग्राम प्रधान क्रान्ती देवी ने मनमानी तरीके से टीए व सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान के लिए फ़ाइल करायाटीए व सचिव ने खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया विनय कुमार द्विवेदी से किया

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

बस्ती। बस्तीजिले केहर्रैया विकासखंड हर्रैया अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहपुर में वित्तीय वर्ष 2025–26 के मनरेगा कार्यों को लेकर गंभीर अनियमितता का खुलासा हुआ है। तकनीकी सहायक (जेई ) रघुनाथ पटेल व सचिव राम जस चौधरी ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत बरहपुर में स्वीकृत दो परियोजनाओं की एमआईएस फीडिंग मनरेगा के निर्धारित नियमों को दरकिनार कर की गई है जिसकी जानकारी न तो टी ए जे ई  व न तो सचिव को है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरहपुर में दो पक्की सड़क निर्माण कार्यों को मनरेगा एमआईएस पर दर्ज किया गया है। पहला कार्य पक्की सड़क से पंडित पुरवा तक खड़ंजा/पक्की सड़क निर्माण से संबंधित है, जिसकी आईडी 824909685 है। इस कार्य की फीडिंग 12 जनवरी 2026 को दर्शाई गई है। वहीं दूसरा कार्य रखिया के खेत से कन्हैया के चक तक खड़ंजा/ पक्की सड़क निर्माण का है, जिसकी आईडी 55824909685 बताई गई है। इसकी फीडिंग भी 12 जनवरी 2026 को की गई है।
 
नियमों के अनुसार मनरेगा योजना के अंतर्गत किसी भी परियोजना की एमआईएस फीडिंग से पूर्व तकनीकी सहायक (टीए) द्वारा मापन पुस्तिका (एमबी) भरना अनिवार्य होता है। इसके बाद कार्य प्रभारी एवं सचिव/ग्राम पंचायत द्वारा हस्ताक्षर कर फाइल को ब्लॉक कार्यालय भेजा जाता है। सभी औपचारिकताओं के पूर्ण होने के उपरांत ही एमआईएस फीडिंग की अनुमति होती है। लेकिन आरोप है कि उक्त दोनों परियोजनाओं में न तो तकनीकी सहायक द्वारा एमबी पूर्ण की गई और न ही कार्य प्रभारी द्वारा आवश्यक हस्ताक्षर किए गए, इसके बावजूद फीडिंग कर दी गई। इससे मनरेगा प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं यदि ग्राम प्रधान क्रान्ती देवी के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच हो जाएं तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है।
 
ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को लेकर TA व सचिव ने लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी से किया है और मामले की निष्पक्ष जांच करके भ्रष्टाचारी महिला ग्राम प्रधान क्रान्ती देवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है अब देखना यह है बीडीओ हर्रैया व डीसी मनरेगा संजय शर्मा द्वारा उक्त प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाती है ? जो जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
 

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें