ग्राम स्वराज्य समिति सोनभद्र के बाल विवाह मुक्ति रथ को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा कानूनी प्रावधानों के प्रति लोगों को किया जागरूक

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था ग्राम स्वराज्य समिति के द्वारा बाल विवाह मुक्त रथ को जिले के दुद्धी प्रखंड में सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है, जिसे समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है।

IMG-20260130-WA0102

डॉ0 रहीमी ने जिलाधिकारी को बीते एक साल पर दी मुबारकबाद Read More डॉ0 रहीमी ने जिलाधिकारी को बीते एक साल पर दी मुबारकबाद

अभियान के माध्यम से लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा इसके कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर 5000 लोगों को एक साथ बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हरिराम चेरो , रामेश्वर राय ब्लॉक प्रमुख , म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड आदि मौजूद रहे।

 सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में कवयित्री चंद्रलेखा सिंह की तृतीय पुस्तक साहित्य दर्शन का हुआ विमोचन Read More  सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में कवयित्री चंद्रलेखा सिंह की तृतीय पुस्तक साहित्य दर्शन का हुआ विमोचन

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें