राजनीति
ग्राम स्वराज्य समिति सोनभद्र के बाल विवाह मुक्ति रथ को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा कानूनी प्रावधानों के प्रति लोगों को किया जागरूक
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था ग्राम स्वराज्य समिति के द्वारा बाल विवाह मुक्त रथ को जिले के दुद्धी प्रखंड में सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है, जिसे समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है।

अभियान के माध्यम से लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा इसके कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर 5000 लोगों को एक साथ बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हरिराम चेरो , रामेश्वर राय ब्लॉक प्रमुख , म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड आदि मौजूद रहे।

Comments