राजनीति
ग़ोला में:सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, गहनों पर हाथ साफ कर फरार हुए चोर
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है
ग़ोला - गोरखपुर जनपद के गोलाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला उपनगर के बनकटा गांव में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बेशकीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़िता की तहरीर पर गोला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकटा निवासिनी संतरा देवी पत्नी रामहरी घर में ताला बंद कर अपनी बेटी से मिलने सूरत गई हुई थीं। इसी दौरान बीती 23 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान के चैनल गेट और कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और अलमारी में रखे कीमती गहनों को चोरी कर फरार हो गए।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि सूरत में रहते समय उन्हें एक परिचित लड़की के माध्यम से सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वह परेशान हो गईं और तत्काल सूरत से वापस लौटकर गोला थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
चोरी गए सामान में तीन सोने की माला, एक चैन वाला मंगलसूत्र, एक लॉकेट वाला मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठियां, चार जोड़ी चांदी की पायल, बिछिया, ब्रेसलेट, चार जोड़ी सोने के झुमके तथा नाक की छह छुछियां शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी गए गहनों की कीमत लाखों रुपये में हो सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात्रि निगरानी को और सख्त करने की मांग की है।
इस संबंध में गोला थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments