राम नाम में रंगा लोहगरा बाजार, अयोध्या की आस्था ने यमुना नगर को बनाया भक्तिधाम

राम नाम में रंगा लोहगरा बाजार, अयोध्या की आस्था ने यमुना नगर को बनाया भक्तिधाम

बारा, प्रयागराज। रामजन्म भूमि से जुड़ी ऐतिहासिक स्मृति के पावन अवसर पर गुरुवार को यमुनानगर क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा बाजार पूरी तरह राममय हो उठा। बाजार की गलियों से लेकर मुख्य चौक तक भक्ति, सेवा और समर्पण का ऐसा दृश्य दिखा जिसने हर आने-जाने वाले को भावविभोर कर दिया। लोहगरा बाजार के समस्त व्यापार मंडल की सहभागिता से आयोजित इस विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए सेवा को ही साधना बनाया गया। सुबह से देर शाम तक सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, वहीं वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष से गूंजता रहा।

इस आयोजन में बब्बू गुप्ता, संतोष केसरवानी, विनोद गुप्ता, अखिलेश्वर कुमार, अखिल गुप्ता, कमलेश गुप्ता, हितेंद्र विश्वकर्मा,अजय प्रजापति, पप्पू केसरवानी, बल्लू विश्वकर्मा, दीपक कुमार, सच्चू एवं अवनीश तिवारी सहित अनेक रामभक्तों ने तन-मन-धन से सहभागिता निभाई। सभी रामदासियों ने मिलकर सेवा कार्य को सफल बनाया और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

भंडारे के दौरान अनुशासन, व्यवस्था और सहयोग की भावना देखते ही बनती थी। व्यापारियों की यह एकजुट पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सेवा संस्कृति को भी सशक्त संदेश दे गई। लोहगरा बाजार ने यह सिद्ध कर दिया कि जब आस्था और सेवा एक साथ चलती हैं, तो पूरा क्षेत्र तीर्थ बन जाता है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel