पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को फ्रॉड हुए 20,000/-रुपये वापस मिले
पुलिस की त्वरित कार्रवाई की आवेदिका सहित लोगों ने किया प्रसंशा
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरी साइबर टीम के द्वारा आवेदिका सुधा देवी पत्नी गनेश सिंह निवासिनी वार्ड न0 07 हिण्डालको कॉलोनी रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र, के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड कर के धनराशि को ट्रांसफर करा लिया गया था।
जिसके क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुये बैंक से पत्राचार करके फ्रॉड हुई धनराशि को होल्ड कराकर निर्धारित प्रारुप में नोटिस देकर कुल 20000/- रुपये को आवेदिक सुधा देवी के मूल खाते में सफलतापुर्वक वापस कराया गया। जिस पर आवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के साथ साइबर क्राइम पुलिस थाना पिपरी के अधिकारी/कर्मचारीगण की भूरी-भूरीप्रशंसा की गयी।बरामद करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी , उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह , हे0/का0आ0 सुनील कुमार यादव , म0आ0 अर्चना शामिल रहे।

Comment List