जनपद के 04 जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों सहित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने अवगत कराया है कि जनपद में 04 जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों (पूर्वनाम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) 1. उरमौरा, रावगंज, 2. घोरावल 3. गुरमुरा (ओबरा) एवं 4. दुद्धी, सोनभद्र में शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6, 7, 8, एवं 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु परीक्षा सम्पन्न कराये जाने व कक्षा 11 में रिक्त सीटों पर कक्षा 10 में प्राप्तांक पर आधारित मेरिट लिस्ट तैयार कर प्रवेश कराया जाना है।
आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 20.02.2026 तक, परीक्षोपरान्त पात्र आवेदको की सूची प्रकाशन तिथि 25.02.2026, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 15.03.2025, सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 23.03.2026 तक है। शासन के निर्देशानुसार रिक्त सीटों को 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश की व्यवस्था है।
चारों जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभिभावक अपने पाल्य हेतु आवेदन-पत्र सम्बन्धित विद्यालय से प्रत्येक कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते है अथवा वेबसाइट https://ats.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर प्रवेश पत्र सम्बन्धित विद्यालय से दिनांक 25.02.2026 को प्राप्त कर सकते है।

Comment List