बीमारी ही नहीं, बल्कि कारण का भी इलाज करती है होम्योपैथिक : डॉ.एलआर सिंह

बीमारी ही नहीं, बल्कि कारण का भी इलाज करती है होम्योपैथिक : डॉ.एलआर सिंह

शंकरगढ़(प्रयागराज)। त्वरित राहत और बहु-दवा पद्धति के इस दौर में जहां अधिकांश लोग तुरंत असर दिखाने वाले उपचार की ओर आकर्षित हो रहे हैं, वहीं होम्योपैथी जैसी सूक्ष्म, गहन और व्यक्ति-केंद्रित चिकित्सा पद्धति आज भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए है । यह चिकित्सा प्रणाली बीमारी को केवल शारीरिक लक्षणों तक सीमित नहीं मानती, बल्कि व्यक्ति के स्वभाव, मानसिक अवस्था और भावनात्मक संतुलन से जोड़कर देखती है । उक्त बातें लाइनपार पटहट रोड़ स्थित संजीवनी क्लिनिक के प्रबंधक डॉ. एलआर सिंह ने कही , ।

उन्होंने कहा कि होम्योपैथी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें अधिकांश बीमारियों का उपचार संभव है, बशर्ते रोगी अपनी समस्या को स्पष्ट और ईमानदारी से बताए । हर बीमारी कहीं न कहीं व्यक्ति की भावनात्मक अवस्था से जुड़ी होती है । बिना भावना के कोई कार्य नहीं होता और बिना भावनात्मक कारण के बीमारी भी नहीं आती । जब तक व्यक्ति का मन समस्या को स्वीकार नहीं करता, तब तक बीमारी का वास्तविक स्वरूप सामने नहीं आता । हम रोग को केवल लक्षण के स्तर पर नहीं, बल्कि उसके भावनात्मक कारण यानी जड़ से पकड़ने का प्रयास करते हैं । डॉ. एलआर सिंह ने कहा कि कैंसर के उपचार में उसकी अवस्था सबसे अहम होती है । प्रथम और द्वितीय अवस्था में कैंसर का उपचार संभव है, लेकिन तृतीय अवस्था में स्थिति अत्यंत जटिल हो जाती है । दुर्भाग्यवश अधिकतर रोगी बहुत देर से होम्योपैथी की ओर आते हैं । जब तक वे आते हैं, तब तक शरीर और मन दोनों काफी कमजोर हो चुके होते हैं ।
 
यदि प्रारंभिक अवस्था में ही रोगी होम्योपैथिक उपचार ले, तो बेहतर और सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं । और मधुमेह आज एक गंभीर और व्यापक समस्या बन चुकी है । यदि यह रोग 40 वर्ष की आयु से पहले होता है, तो होम्योपैथी में इसका उपचार और नियंत्रण संभव है । होम्योपैथिक औषधियों से रक्त शर्करा को संतुलित किया जा सकता है । समस्या तब आती है जब मरीज पहले लंबे समय तक अन्य पद्धतियों पर निर्भर रहता है और बाद में होम्योपैथी की ओर आता है । ऐसे मामलों में सुधार कठिन हो जाता है ।
 
लेकिन जिन रोगियों को मधुमेह का पता चलते ही वे होम्योपैथी में उपचार शुरू करते हैं, उनमें परिणाम काफी बेहतर और शीघ्र मिलते हैं । यदि रोगी चिकित्सक की सलाह का ईमानदारी से पालन करे, उचित परहेज रखे और अनुशासित दिनचर्या अपनाए, तो मधुमेह में एक महीने के भीतर सकारात्मक परिणाम दिखने लगते हैं । नियमित सुबह की सैर, संतुलित खानपान और समय पर औषधि सेवन से शरीर की प्रतिक्रिया बेहतर होती है । होम्योपैथी में त्वरित नहीं बल्कि स्थाई सुधार पर काम किया जाता है, इसलिए धैर्य और अनुशासन ही उपचार की सबसे बड़ी सफलता का आधार है । 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel