मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर  श्रद्धालुओं अरैल घाट पर लगाई आस्था की डुबकी 

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर  श्रद्धालुओं अरैल घाट पर लगाई आस्था की डुबकी 

नैनी, प्रयागराज। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर रविवार को नैनी स्थित अरैल घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी। नए यमुना पुल से श्रद्धालुओं को लेप्रोसी चौराहे की ओर डायवर्ट किया गया। वहां से श्रद्धालु नए पुल की रेलिंग पार करते हुए करीब 5 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर घाट तक पहुंचे और अरैल घाट पर आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया।भीड़ को नियंत्रित करने और स्नान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए घाट और मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
 
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाट पर पुलिस और महिला पुलिसकर्मी लगातार निगरानी करती रहें।मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पुरानी यमुना पुल के पास बनाई गई पार्किंग में खड़ा कराया गया। वहां से श्रद्धालु पैदल नैनी के परमार्थ घाट और महाकाल घाट तक पहुंचे और स्नान किया। स्नान के बाद यात्रियों को दूसरे मार्ग से पार्किंग तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई, ताकि यातायात सुचारु बना रहे। नए यमुना पुल से घाट की ओर जाने वाले वाहनों पर बैरिकेडिंग की गई थी।स्नान पर्व के साथ-साथ मेला क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे भी चलते रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel