प्रशासन की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री आदेश  का उड रहा मखौल 

जब साहब ही देगे  अभयदान  तो कैसे  होगा उच्च न्यायालय  के आदेश का अनुपालन लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश कर तहसीलदार को सौपी गई रिपोर्ट मे आधा दर्जन लोगो  का पाया गया अवैध कब्जा

प्रशासन की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री आदेश  का उड रहा मखौल 

लखीमपुर खीरी।  मामला तहसील गोला गोकर्णनाथ के परगना कुकुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जटपुरा  का है।जहा पर गोला गोकर्णनाथ तहसील प्रशासन  की सह पर सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा कर उस पर आलीशान मकान और दुकान बना लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया था।दबग लोगो और ग्राम प्रधान तथा तहसील प्रशासन से मिल रहे संरक्षण केचलते  दबंगो ने बच्चो के खेलमेदान की आरक्षित जमीन कोभी नही छोडा, उस पर  भी अवैध कब्जा करके पक्के मकान और दुकान बना  डाली  और जिम्मेदार लोग फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए  अवैध कब्जा धारको पक्का निर्माण करने की खुली छूट देते रहे।लेखपाल भूपेंद्र बर्मा और प्रधान ने मामले को रोकने की जरूरत नही समझी देखते देखते पर खेलमेदान और प्राइमरी पाठयक्रम की आरक्षित जमीन पर अवैध अतिक्रमण  होगया।
 
उक्त मामले कीजब दिनांक 05/01/2026 को जब आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई  तोमामले की जांच और पैमाइश के आदेश दिए गए।।लेखपाल शैलेन्द्र वर्मा और कानून गो  ने पैमाईश  की तो लगभग आधा दर्जन लोगो के अनाधिकृत तरीके से पक्के मकान बने पाये गये। लेखपाल ने बताया उसने अपनी रिपोर्ट तहसीलदार गोला को सौप दी है।आगे की कार्रवाई तहसीलदार केस्तर से होना है। आज रिपोर्ट मिलने के एक हफ्ते बाद भी तहसीलदार भीमचंद के कान पर जूं न रेंगना उनकी निष्ठा और कार्यशैली  पर संदेह पैदा करता है।सूत्र बताते है कि साहब  सरकार के आदेशो का अनुपालन कराने की बजाय  अवैध कब्जा धारको की  अप्रत्यक्ष रूप से पैरवी करने मे लगे  देखे जा सकते है।बताया जाता है साहब  सेटिंग गेटिंग के फेर मे फाइल  को अपने पास रख  कर मामले को मैनेज करने मे लगे है।
 
आखिर किसकी सह पर खेलमेदान पर बनाये गये मकान और दुकान _
आम आदमी जानना चाह रहा है कि आखिर खेलमेदान की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य करवाने  का असली मास्टर मा इंड कौन?क्या प्रशासन ने भू-माफियाओ के आगे घुटने टेक दिये है।ऐसी क्या मजबूरी है जो खेलमेदान पर बनाये गए मकान और दुकान  को नही हटवाया जा रहा है। क्या योगी सरकार  खेलमेदान  का बजूद मिटाये जाने कातमाशा देखती  रहेगी?
 
आखिर कब जागेगा कुंभकर्णी नींद मे सोया सिस्टम, क्या  साहब  के यह लाडले दबंगो को कानून से ऊपर रहने  और खेलमेदान सहित  सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण करने की खुली छूट मिली हूयी है,जिनके खिलाफ कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे है तहसीलदार  गोला गोकर्णनाथ।आज रिपोर्ट मिले एक हफ्ता हो गया है  लेकिन विपक्षी गणो पर कार्रवाई तो दूर  नोटिस तक जारी नही की गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं
ब्यूरो प्रयागराज। चुनाव आते ही नेता अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने पेश होते हैं. जनता को विकास और...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel