रांगा मोड़ प्रीमियर लीग सीजन–6 का हुआ भव्य समापन, बादशाह 11 ने जीती “आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी”

रांगा मोड़ प्रीमियर लीग सीजन–6 का हुआ भव्य समापन, बादशाह 11 ने जीती “आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी”

देवघर, झारखंड:-  देवघर कॉलेज मैदान में रविवार को रांगा मोड़ प्रीमियर लीग सीजन–6 “आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी” क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला हर्षोल्लास, रोमांच और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। बीते कई दिनों से चल रहा यह टूर्नामेंट जिले भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसका समापन यादगार फाइनल मुकाबले के साथ हुआ।
 
फाइनल मैच रांगा मोड़ बुलडोजर और बादशाह 11 की टीम के बीच खेला गया। मुकाबले की औपचारिक शुरुआत टूर्नामेंट के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा कराए गए टॉस से हुई। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः बादशाह 11 की टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के दम पर रांगा मोड़ बुलडोजर को 53 रनों से पराजित कर सीजन–6 की आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच के दौरान हर चौके-छक्के पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था और मैदान तालियों व नारों से गूंजता रहा।
 
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में देवघर विधायक सुरेश पासवान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सूरज झा और रवि राउत मौजूद थे। टूर्नामेंट के संरक्षक कुंदन शर्मा एवं अध्यक्ष नयन राज साहनी ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
 
पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज आर्यन को “मैन ऑफ द सीरीज” एवं “बेस्ट बॉलर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं शानदार बल्लेबाजी के लिए आशीष दुबे को “बेस्ट बैट्समैन” का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
 
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने कहा कि रांगा मोड़ प्रीमियर लीग का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को खेल का बेहतर मंच देना है, जिससे उनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशा, अपराध और भटकाव से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। भविष्य में टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
 
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक डॉ. जे. सी. राज, प्रकाश महत्ता, दीपक ज्वैलर्स, मनीष यादव, राज आर्यन, आदित्य कुमार, नवनीत कुमार, मनीष पांडे, सुधार, सोम कुमार, विनोद रावत, प्रेम कुमार, साकित राज, कुणाल रंजन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे।
 
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, अतिथियों, प्रायोजकों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel