New Highway: पीएम मोदी ने इन राज्यों को दी बड़ी सौगात, 20668 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
New Highway: देश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की रफ्तार को और तेज करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने साल के अंत में महाराष्ट्र और ओडिशा को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं पर कुल 20,668 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे दोनों राज्यों में कनेक्टिविटी और विकास को नया आयाम मिलेगा।
यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट इसलिए खास है क्योंकि इसके तहत नई जमीन का अधिग्रहण कर बिल्कुल नया हाईवे विकसित किया जाएगा। इससे मौजूदा सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहरों के भीतर जाने की बजाय बाईपास के जरिए तेज और सुगम यात्रा संभव हो सकेगी। फिलहाल नासिक से सोलापुर की यात्रा में लोगों को जाम और संकरे रास्तों की परेशानी झेलनी पड़ती है, जो इस कॉरिडोर के बनने से काफी हद तक दूर हो जाएगी।
आर्थिक और धार्मिक दृष्टि से भी यह कॉरिडोर बेहद अहम माना जा रहा है। नासिक, जो अंगूर की खेती और धार्मिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, सीधे सोलापुर जैसे बड़े टेक्सटाइल हब से जुड़ जाएगा। इससे अहमदनगर और बीड जैसे जिलों को भी फायदा होगा। माल ढुलाई की लागत कम होगी और किसानों को सब्जियों व फलों को मंडियों तक पहुंचाने में आसानी मिलेगी। यह कॉरिडोर सूरत–चेन्नई इकोनॉमिक कॉरिडोर का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा।
वहीं, सरकार ने पूर्वी भारत पर भी खास ध्यान देते हुए ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग-326 के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को मंजूरी दी है। इस परियोजना पर 1,526 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 206 किलोमीटर लंबी होगी। यह हाईवे मलकानगिरी से कोरापुट तक विकसित किया जाएगा।
यह परियोजना रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है। सड़क के चौड़ीकरण से सुरक्षा बलों की आवाजाही आसान होगी और स्थानीय लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही यह हाईवे ओडिशा को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली अहम कड़ी है, जिससे तीनों राज्यों के बीच व्यापार और सामाजिक संपर्क को मजबूती मिलेगी।


Comment List