Haryana: हरियाणा में नर्सिंग कॉलेज का संचालक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा के हांसी जिले के नारनौंद क्षेत्र में स्थित कागसर गांव के खुशी नर्सिंग कॉलेज के संचालक जगदीश गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी यौन शोषण के आरोपों में नहीं, बल्कि SC/ST एक्ट के तहत की गई है।
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुए 8 छात्राओं के बयान
इस बयान के बाद छात्राओं की ओर से पहले दर्ज FIR में SC/ST एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने संचालक की गिरफ्तारी की।
5 दिन से धरने पर बैठी हैं छात्राएं
खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठी हुई हैं। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज संचालक उनके साथ अशोभनीय व्यवहार करता था।
छात्राओं के मुताबिक संचालक उन्हें आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित करता था। रात के समय हॉस्टल के कमरों में बिना अनुमति घुस जाता था और ड़कियों के भाई जब मिलने आते थे, तो उन्हें बॉयफ्रेंड बताकर अपमानित किया जाता था।
यौन उत्पीड़न के भी लगाए गए हैं आरोप
कई छात्राओं ने कॉलेज संचालक पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से फिलहाल SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि अन्य आरोपों की जांच जारी बताई जा रही है।


Comment List