किराने की दुकान से च्यवनप्राश चुरा ले गईं महिलायें
On
बस्ती। बस्ती जिले के रुधौली कस्बे की एक किराने की दुकान से महिलायें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और दुकान पर खरीदारी करने लगी च्यवनप्राश चुरा ले गईं। नगर पंचायत रुधौली अंतर्गत अंबेडकर नगर वार्ड में एक किराना दुकान पर महिलाओं के समूह द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक मुन्ना जायसवाल की किराना दुकान पर एक साथ कई महिलाएं पहुंचीं।
कुछ महिलाएं सामान खरीदने में लगी रहीं, जबकि अन्य ने कंबल की आड़ में दुकानदार की नजर से बचाकर दुकान से सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद महिलाएं मौके से फरार हो गईं। दुकानदार को चोरी की जानकारी उस समय हुई जब उन्होंने दुकान में सामान की जांच की, जिसमें कई सामान गायब मिले। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने रुधौली के थाना प्रभारी प्रभारी संजय कुमार दुबे को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की जांच व आरोपित महिलाओं की पहचान कराने की मांग की।
घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नगर पंचायत रुधौली के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो साझा कर आमजन से अपील की जा रही है कि यदि किसी महिला की पहचान हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर घटना का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी घटनायें हुई हैं लेकिन दुकानदार मामूली नुकसान पर आवाज नही उठाना चाहते।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
11 Jan 2026
11 Jan 2026
10 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
12 Jan 2026 13:46:25
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खासतौर पर शहरी यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है यह स्कूटर आधुनिक तकनीक, स्मार्ट कनेक्टिविटी और...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List