ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
हमीरपुर
 
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिरखेरा गांव में बीते शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे हुए दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय किसान अवधेश यादव की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक अवधेश अपने निजी नलकूप से खेतों में काम खत्म कर ट्रैक्टर से गांव वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
अवधेश के पिता रामनरायन यादव ने बताया कि रात के समय कोहरा अधिक होने की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। जब अवधेश करोड़न नदी के पास ढाल वाले रास्ते पर पहुंचे तो ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन एक ओर झुककर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित होकर खोजबीन में निकले। ग्रामीणों की मदद से तलाश के दौरान जब ट्रैक्टर पलटा मिला तो उसके नीचे दबा शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर हटवाकर शव को बाहर निकलवाया।
 
हादसे की खबर से पूरे बिरखेरा गांव में शोक की लहर फैल गई। अवधेश यादव परिवार के बड़े बेटे थे और खेती-किसानी के जरिए ही परिजनों का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी मिथलेश और दो छोटे बेटे—10 वर्षीय रीशू और 6 वर्षीय नीशू—शोक में बेसहारा रह गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel