ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग की जिला बैठक संपन्न

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग की जिला बैठक संपन्न

हजारीबाग,
झारखंड
 
ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग की एक बैठक जिला अध्यक्ष मो जहांगीर अंसारी की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय सचिव डॉ अनवर हुसैन शामिल हुए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मोमिनों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मोमिन कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार एवं अल्पसंख्यक मंत्री झारखंड सरकार से भेंट कर मोमिनों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराएगी।
 
यह तय पाया गया कि आलिम फाजिल परीक्षा किसी विश्वविद्यालय से संबद्ध कर लेने का अनुरोध किया जाएगा, मोमिन जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग रखी जाएगी एवं बंद किए गए उर्दू विद्यालयों को पुनः चालू करने की मांग रखी जाएगी। इसके अलावा सभी वर्ग की सभी पुस्तक उर्दू में छपाने के लिए अनुरोध किया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि जब धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जना है तो फिर हिंदू धोबी अनुसूचित जाति में एवं मुसलमान धोबी पिछड़ा वर्ग में क्यों शामिल है
 
उसी प्रकार हिंदू धर्म के जुलाहा अनुसूचित जाति में जबकि मुसलमान जुलाहा  पिछड़ी जाति में शामिल है। हिंदू धर्म के डोम अनुसूचित जाति में जबकी मुसलमान डोम पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है। मोमिन कॉन्फ्रेंस यह मांग करती है कि इन सभी जातियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति में शामिल किया जाए।
 
इसके अतिरिक्त यह भी तय पाया गया कि हजारीबाग जिले में जिला स्तर पर एवं सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर 8 जनवरी 2026 को शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह कार्यक्रम शहीद  शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आहूत करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही हजारीबाग के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन से भेंट कर अनुमति प्राप्त करने का अनुरोध करेगी।  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपयुक्त महोदय से अनुरोध कर शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में उनका एक आदमकद प्रतिमा लगाने का  मांग किया जाएगा।
 
मौके पर राज्य महासचिव सलीम रजा, तसव्वर अंसारी, मो बाबर अंसारी शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला महासचिव नुरुल हुदा अंसारी जिला उपाध्यक्ष मो आफताब आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि मो इब्राहिम अंसारी, मो गुलाम मुस्तफा, उपाध्यक्ष मो अख्तर, अरशद कमाल, मो मंसूर आलम, मो साबिर अंसारी, मो इमरान अंसारी आदि शामिल हुए। वक्फ बोर्ड में रजिस्ट्रेशन को लेकर भ्रांतियां को बैठक में दूर किया गया एवं यह तय किया गया कि प्रत्येक प्रखंड में एक मीटिंग आयोजित कर वक्फ संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करने के संबंध में जागरूकता किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन प्रधान महासचिव नुरुल हुदा अंसारी ने की।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel