चंदवा में कांग्रेस का 141वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, संगठन मजबूती और जनसमस्याओं पर हुआ मंथन 

चंदवा में कांग्रेस का 141वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, संगठन मजबूती और जनसमस्याओं पर हुआ मंथन 

चंदवा,
झारखंड
 
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वाँ स्थापना दिवस बीते रविवार को चंदवा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से चंदवा पूर्वी पंचायत स्थित विश्रामगार परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडोत्तोलन के साथ हुई। इसके पश्चात अध्यक्षीय संबोधन में असगर खान ने कहा कि जिस पार्टी का 141 वर्षों का गौरवशाली इतिहास हो, उसकी सदस्यता पाना गर्व की बात है।
 
कांग्रेस ने जनसंघर्ष के बल पर अंग्रेजों को देश से भगाकर भारत को आजादी दिलाई। स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों कांग्रेसियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिसका त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। लातेहार जिला कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ. लाल अजय नाथ शहदेव ने कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां कांग्रेस की उम्मीदवारी पेश की जाएगी।
 
साथ ही चंदवा के टोरी रेलवे समपार की ज्वलंत समस्या को लेकर जनता से आगे आने की अपील की और इस आंदोलन में पूर्ण भागीदारी का भरोसा दिलाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की जो भी समस्या उनके पास आएगी, उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर पहल की जाएगी।
 
वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक ने कहा कि अंग्रेजी शासन के अत्याचार जब चरम पर थे, तब ए.ओ. ह्यूम ने 1885 में कांग्रेस की स्थापना की और इसी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई। वहीं निर्मल कुमार भारती ने कांग्रेस को बलिदानियों और क्रांतिकारियों की पार्टी बताते हुए कहा कि इसके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। चंदवा पूर्वी मंडल कांग्रेस अध्यक्ष कुशेश्वर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार रोज नई जनसमस्याएं पैदा कर रही है, जिससे निजात पाने के लिए कांग्रेस को जड़ से मजबूत करने की जरूरत है।
 
स्थापना दिवस के अवसर पर चंदवा प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को पार्टी की नीति-सिद्धांत से संबंधित पर्ची एवं कांग्रेस का झंडा भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में राम शर्मा, अजमतउल्लाह अंसारी, चंदवा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, संतोष साहू, अख्तर अंसारी, अमित कुजूर, सूरज उरांव, कैलाश बैठा, बालाजी उरांव, मोहम्मद हातिम, शीश आलम, अनीता कुजूर, पॉलिना खाखा, गिद्दोन खाखा, अनुज आइंद, दामोदर उपाध्याय, सद्दाम खान, अरुण भारती, सागर प्रजापति, प्रदीप यादव, सुनील बड़ाइक, छठन राम, मोहम्मद हलाल, अजीमुद्दीन, मुख्तार खान, सेराज, तौफीक, निमंति कुजूर, सुखमणि देवी, पॉलिना टोपनो, अगस्टिन खाखा, मनीला टोप्पो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व चंदवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गंदरु उरांव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel