राष्ट्रीय नाई महासभा चय परगना इकाई की बैठक संपन्न, सामाजिक कुरीतियों व संगठन मजबूती पर हुआ मंथन
On
चौपारण, हजारीबाग,
झारखंड
राष्ट्रीय नाई महासभा इकाई चय परगना के बैनर तले प्रखंड चौपारण में एनएच-2 स्थित ग्राम जोकट के भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन (प्रधान कार्यालय परिसर सह सांस्कृतिक भवन) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन चय परगना अध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर के निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता इंद्रदेव ठाकुर ने की, जबकि संचालन सीताराम ठाकुर ने किया।
बैठक में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से बिंदुवार कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सबसे पहले समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की गई और इन्हें दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज की मजबूती के लिए सामाजिक जागरूकता और एकजुटता अत्यंत आवश्यक है।
प्रधान कार्यालय परिसर स्थित एनएच-2 के समीप अर्धनिर्मित शिव–पार्वती मंदिर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस विषय पर व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए गए तथा सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में संगठन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया। चय परगना समिति के कोष को मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य 500-500 रुपये सदस्यता शुल्क के रूप में जमा करेंगे, ताकि संगठनात्मक कार्यों को गति दी जा सके।
इसके साथ ही यह प्रस्ताव पारित किया गया कि चय परगना अंतर्गत सभी प्रखंडों की प्रत्येक पंचायत में विवाह के अवसर पर सामाजिक सहयोग स्वरूप वर पक्ष को 500 रुपये एवं कन्या पक्ष को 250 रुपये की राशि पंचायत प्रभारी को प्रखंड अथवा परगना स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे समाज में सकारात्मक सामाजिक परंपराओं को बढ़ावा मिल सके।
मंच से सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि प्रखंड एवं चय परगना स्तर पर समाज के नाम से बैंक खाता खोला जाए, ताकि आर्थिक लेन-देन पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके। साथ ही परगना एवं प्रखंड स्तर पर मुहर, पैड, लेटरपैड सहित अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों से आपसी गिले-शिकवे भुलाकर नए उत्साह के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया गया तथा सभी को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी गईं।
इस बैठक को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से इंद्रदेव ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, सीताराम ठाकुर, इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, चौपारण प्रखंड अध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर, सचिव पप्पू कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सुबोध ठाकुर, कैलाश ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, दिनेश कुमार शर्मा, प्रयाग ठाकुर, तपेश्वर बाबू, रघुनि ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, केदार ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, आदित्य कुमार सहित कई दर्जन सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का समापन समाज की एकता, संगठन की मजबूती और सामाजिक विकास के संकल्प के साथ किया गया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
09 Jan 2026 21:40:22
Kal Ka mausam: देशभर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। इसी...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List