राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 सीएम योगी ने दिए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के मंत्र, सोनभद्र में अधिकारियों ने सुना लाइव संबोधन

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश भर में संचालित विभिन्न सुरक्षा अभियानों की समीक्षा किया।

राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 सीएम योगी ने दिए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के मंत्र, सोनभद्र में अधिकारियों ने सुना लाइव संबोधन

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

 उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक आधुनिक और जन-संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक (DGP) सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसिंग के भविष्य और सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।

लखनऊ में आयोजित इस सम्मेलन के संबोधन का लाइव प्रसारण जनपद स्तर पर एनआईसी (NIC) सभागार, सोनभद्र में देखा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाधिकारी सोनभद्र बी. एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे। जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री और डीजीपी के दिशा-निर्देशों को अत्यंत गंभीरता के साथ सुना।

ओबरा में नेकी की दुकान बनी गरीबों का सहारा, 9 वर्षों से जारी है मानवता का महायज्ञ Read More ओबरा में नेकी की दुकान बनी गरीबों का सहारा, 9 वर्षों से जारी है मानवता का महायज्ञ

लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के लिए कई महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। जनसामान्य की समस्याओं के प्रति पुलिस का व्यवहार मानवीय और संवेदनशील होना चाहिए। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चल रहे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर। अपराधियों के विरुद्ध बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष और कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करना।

पर्यायवरण जागरुकता एवं जल संरक्षण  कार्यक्रम का आयोजन Read More पर्यायवरण जागरुकता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए तकनीक आधारित और डेटा-सक्षम पुलिसिंग (Data-driven Policing) को बढ़ावा देना। सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश भर में संचालित विभिन्न सुरक्षा अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने फील्ड स्तर पर तैनात अधिकारियों को जवाबदेही तय करने, सतत निगरानी और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कड़े निर्देश दिए। सम्मेलन में प्राप्त हुए दिशा-निर्देशों के क्रम में सोनभद्र जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी भावी रणनीति पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।

सोनभद्र विकास समिति  एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन Read More सोनभद्र विकास समिति एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। सम्मेलन की समाप्ति के तुरंत बाद इन निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel