Haryana: हरियाणा में नए साल में होंगे निकाय चुनाव, 6 निकायों में वार्डबंदी पूरी, आरक्षण प्रक्रिया जल्द

Haryana: हरियाणा में नए साल में होंगे निकाय चुनाव, 6 निकायों में वार्डबंदी पूरी, आरक्षण प्रक्रिया जल्द

Haryana News: हरियाणा में नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही शहरी स्थानीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर सरकार और भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं शहरी स्थानीय निकाय विभाग भी वार्डबंदी के काम को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। फिलहाल प्रदेश के छह निकायों में वार्डबंदी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिनमें से तीन निकायों में वार्डों का आरक्षण भी तय कर दिया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जिन निकायों में वार्डबंदी पूरी हो चुकी है, उनकी अधिसूचना जारी कर दी है। अब जल्द ही नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पदों को आरक्षित करने का फैसला लिया जा सकता है।

रेवाड़ी, सोनीपत और अंबाला में तय हुई वार्डों की संख्या

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

जारी अधिसूचना के अनुसार, नगर परिषद रेवाड़ी में कुल 32 वार्ड बनाए गए हैं और उनकी सीमाएं निर्धारित कर दी गई हैं। नगर निगम सोनीपत में 22 वार्ड, नगर निगम अंबाला में 20 वार्ड तय किए गए हैं।

Haryana: हरियाणा में HTET आवेदन की आज अंतिम तारीख, बढ़ सकती है डेडलाइन Read More Haryana: हरियाणा में HTET आवेदन की आज अंतिम तारीख, बढ़ सकती है डेडलाइन

इन दोनों नगर निगमों में भी वार्डों की सीमाएं फाइनल हो चुकी हैं और इन्हीं सीमाओं के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे।

Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, एक घंटे में तय करेगी 89 किमी का सफर Read More Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, एक घंटे में तय करेगी 89 किमी का सफर

इन निकायों में वार्ड आरक्षित

इसके अलावा रेवाड़ी की धारूहेड़ा नगर परिषद, रोहतक की सांपला नगर पालिका और हिसार की उकलाना नगर पालिका में वार्डों का आरक्षण भी तय कर दिया गया है। इससे चुनावी तैयारियों को और गति मिली है।

पंचकूला नगर निगम में वार्डबंदी बाकी

हालांकि अभी नगर निगम पंचकूला में वार्डबंदी को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। इसको लेकर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सभी नगर निगमों में वार्डबंदी का काम पूरा हो चुका है और समय पर चुनाव कराए जाएंगे।

जनवरी 2026 में खत्म हो रहा है कार्यकाल

जानकारी के मुताबिक अंबाला, सोनीपत और पंचकूला नगर निगमों का कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री के साथ हुई मंत्रियों और विधायकों की बैठक में इन तीनों नगर निगमों के चुनाव को लेकर भी चर्चा हो चुकी है। ऐसे में साल 2025 के अंत में चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

कांग्रेस की तैयारी कमजोर

दूसरी ओर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारियां फिलहाल कमजोर नजर आ रही हैं। इन नगर निगमों के साथ-साथ रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला नगर पालिका (रोहतक) और उकलाना नगर पालिका (हिसार) का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है, जिससे इन क्षेत्रों में भी चुनाव तय माने जा रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel