डॉ. भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल मलकोको का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश, जनप्रतिनिधियों ने सराहा विद्यालय का प्रयास
On
बरही, हजारीबाग,
झारखंड
डॉ. भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल मलकोको में शनिवार को विद्यालय का 13वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाब कुमार दास ने की, जबकि मंच संचालन सूरज दास एवं दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।
वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने का संदेश देते हुए एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा दहेज प्रथा, दहेज उत्पीड़न जैसे सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न गीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिससे समाज को सकारात्मक और जागरूकता भरा संदेश मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि मो. कयूम, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, बरसोत मुखिया मोतीलाल चौधरी तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य संतोष रविदास भी मंचासीन रहे। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है। विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान दे रहा है और इस तरह के आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो. कयूम ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है और विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।
मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि बच्चों में सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे वे समाज की समस्याओं को समझ सकें और उनके समाधान की दिशा में सोच सकें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाब कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 13 वर्षों से विद्यालय ग्रामीण परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें नैतिक मूल्य, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग की अपील भी की। कार्यक्रम में कोल्हुआकला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विनोद यादव,
अधिवक्ता सतीश कुमार यादव, मैग्नेट फिजिक्स के दिलीप राणा, केमेस्ट्री क्लासेस के अधीर कुमार, मुकेश कुमार सहित शिक्षकगण सकलदेव यादव, मनु कुमार, अनिल कुमार, दिनेश दास, मनिता कुमारी, नीतू कुमारी, ममता कुमारी, ललिता कुमारी, विवेक कुमार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ, जिससे विद्यालय परिसर देर तक उल्लास से गूंजता रहा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
09 Jan 2026 21:40:22
Kal Ka mausam: देशभर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। इसी...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List