सिद्धार्थनगर में पत्नी दो बच्चों संग लापता, बच्चों की याद में तड़प रहा पिता

सिद्धार्थनगर में पत्नी दो बच्चों संग लापता, बच्चों की याद में तड़प रहा पिता

सिद्धार्थनगर l सिद्धार्थनगर थाना  क्षेत्र के ग्राम पटनी जंगल निवासी  अंबरीश  का सपना साकार नहीं हुआ। अंबरीश परिवार के लोगों  का बेहतर भविष्य बनाने के लिए सऊदी अरब गया, अमरीश को सूचना मिली कि उसकी पत्नी और दो बच्चे अचानक घर से रहस्यमय  ढंग से लापता हैं।
 
अमरीश  की 2011 में जया से शादी हुई थी। परिवार सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन आर्थिक परेशानियों और बच्चों की अच्छी शिक्षा की चाहत ने उन्हें 2019 में सऊदी अरब में काम करने के लिए मजबूर किया। विदेश में रहते हुए अंबरीश ने घर का खर्च भेजा और परिवार की हर जरूरत पूरी की। घर लौटकर अमरीश ने पटनी जंगल में परिवार के लिए पक्का मकान बनवाया। दिसंबर 2023 में वे दोबारा विदेश चले गए। उन्हें भरोसा था कि परिवार स्थिर है।
 
लेकिन 2025 में उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी कथित तौर पर किसी अन्य युवक के साथ चली गई और बच्चों को भी साथ ले गई।  इस बात की सूचना मिलते ही अमरीश घर लौटा और पत्नी और बच्चों की तलाश में रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की। जब कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने सदर थाने में लिखित तहरीर देकर पत्नी और बच्चों की  बरामदगी की मांग की। इस मामले में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद का कहना है की तहरीर मिली है l पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel