कूटरचित दस्तावेजों से मदरसे में शिक्षक बना आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेजों से मदरसे में शिक्षक बना आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर - तुलसीपुर स्थित मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सहायक अध्यापक की नियुक्ति व फर्जी मासिक वेतन बिल प्रस्तुत कर सरकारी धनराशि का गबन करने का मामला सामने आया है। जांच में फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।फर्जी नियुक्त करने वाले गिरोह पर नकेल कसने को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। कई ओर लोग भी जल्द कानूनी दायरे में आएंगे। इसको लेकर एसपी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत कुमार मौर्य ने मदरसा जामिया अरबिया अनवारुल उलूम तुलसीपुर में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एवं तथ्य छिपाकर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
 
यह भी आरोप था कि प्रधानाचार्य व लिपिक द्वारा गुमराह करके उपस्थिति रजिस्टर प्रमाणित कर निरंतर फर्जी मासिक वेतन बिल प्रस्तुत कर सरकारी धनराशि का गबन किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभिलेखों के पन्ने पलटे तो प्रबंधक व लिपिक के कारनामे सामने आए। दस्तावेजों के परीक्षण में फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक पद नियुक्त कर वेतन आहरित करने पर एसएचओ ने आरोपित मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि एक नियुक्ति प्रमाण पत्र उसके पास आया था, परंतु उसके द्वारा कोई आवेदन नही किया गया था।
 
नियुक्ति प्रमाण पत्र के आधार पर मदरसे में जाकर अप्रैल 2025 में जाकर लिपिक अजीज अहमद द्वारा ज्वाइनिंग कराई गई। ज्वाइनिंग के बाद कभी भी वह मदरसे में पढ़ाने नही गया और न ही अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर अपने हस्ताक्षर बनाए, फिर भी सितंबर तक उसके खाते में निरंतर वेतन आता रहा । सितंबर में त्यागपत्र दे दिया था। एसपी विकास कुमार ने बताया कि यह मामले में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel