ककरहवा में श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

ककरहवा में श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

 सिद्धार्थनगर l जिले के ककरहवा में दो दिवसीय मेहंदीपुर बालाजी का शोभायात्रा व जागरण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को कस्बे में भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। बैंड-बाजों और झांकियों के साथ श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े होकर बालाजी के दर्शन  कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 
 
नेपाल सीमा से सटे ककरहवा कस्बा में बाला जी का शोभायात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण कर श्री राम जानकी मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में बालाजी की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। पूरे शोभायात्रा के दौरान भक्तगण भक्ति गानों पर झूमते  रहे। बालाजी के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान बना रहा। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे सुंदर कांड पाठ, 12 बजे से भजन कीर्तन व जागरण तथा शाम 4 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
 
शोभायात्रा में  दिलीप मोदनवाल, रामकुमार मोदनवाल, प्रदीप उर्फ सोनू मोदनवाल, पशुपति जायसवाल, विजय गुप्ता, सुशील मोदनवाल, रमेश अग्रहरी, विजय कसौधन, गोरख कसौधन, विशंभर कसौधन, बिंदू जायसवाल, भोला कौशल, कन्हैया गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel