इंजीनियर आदर्श अवस्थी को प्रांत सोशल मीडिया टोली का सदस्य किया गया घोषित

इंजीनियर आदर्श अवस्थी को प्रांत सोशल मीडिया टोली का सदस्य किया गया घोषित

बिसवां/सीतापुर
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अवध प्रांत सत्र 2025–26 के प्रांत अधिवेशन में सीतापुर जनपद के संगठनात्मक जिला बिसवां के लिए गौरवपूर्ण घोषणा हुई है। संगठनात्मक जिला बिसवां के सक्रिय कार्यकर्ता इंजी. आदर्श अवस्थी को प्रांत सोशल मीडिया टोली का सदस्य घोषित किया गया है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए अभाविप सीतापुर (बिसवां) के जिला संयोजक अमन दीक्षित ने बताया कि आदर्श अवस्थी वर्ष 2020 से परिषद से जुड़े हुए हैं।
 
वे वर्तमान में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं तथा BTEUP बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूर्ण कर चुके हैं। संगठन में उन्होंने महमूदाबाद नगर में SFD संयोजक, नगर SFS संयोजक एवं नगर मंत्री सहित विभिन्न दायित्वों का सफल निर्वहन किया है। जिला संयोजक ने बताया कि प्रांत स्तर पर निष्ठा दीक्षित, अनुराग मौर्य, कौशलेंद्र सिंह एवं अंकुर बाजपेई को भी महत्वपूर्ण दायित्व प्राप्त हुए हैं, जो सीतापुर जनपद व संगठनात्मक जिला बिसवां के लिए गर्व का विषय है। अंत में उन्होंने कहा कि यह दायित्व कार्यकर्ताओं की संगठन के प्रति निष्ठा, परिश्रम एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel