भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई।

सुशासन ही विकास का मंत्र - गुलाब सिंह

भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय  व  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई।

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

शक्तिनगर/सोनभद्र

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय के तत्वाधान में दिनांक 25 दिसंबर 2025 को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में स्वयंसेवकों द्वारा एनटीपीसी परिसर एवं आसपास के स्थानीय बस्तियों में जाकर साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रभारी डॉ० प्रदीप कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को श्रमदान , समाज सेवा एवं सुशासन के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाब सिंह ने मालवीय जी एवं अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से वर्तमान समाज को जुड़े रहने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि सुशासन ही विकास का मूल मंत्र है। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी हरिशंकर गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन अभियान पर प्रकाश डाला तथा कहा कि आधुनिक शिक्षा के प्रचार प्रसार में एनटीपीसी का यह परिसर अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल Read More सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

इस दौरान "सुशासन एवं विकास" विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच परिचर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता की । अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विनोद कुमार पांडेय ने अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० छोटेलाल प्रसाद ने किया । समारोह में मुख्य रूप से प्रभा सोंधीया, खुशी वर्मा, पूनम, अंजना पूर्ति, ज्योति, शालिनी ,सलोनी ,आयशा परवीन, विशेष जयसवाल, हिमांशु, आशुतोष उपाध्याय, रोहित ,नीरज ,पंकज आदि स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।

महाराजगंज : खाटू श्याम दरबार के लिए प्रत्येक शनिवार यात्रा का शुभारंभ Read More महाराजगंज : खाटू श्याम दरबार के लिए प्रत्येक शनिवार यात्रा का शुभारंभ

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel