एसडीएम, खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे आवंटित पट्टे की जांच करने पहुंचे

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम छ सूत्री ज्ञापन अधिकारियों को सोपा 

एसडीएम, खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे आवंटित पट्टे की जांच करने पहुंचे

सिंगाही-खीरी।
 
मांझा पंचायत क्षेत्र में खनन पट्टा ठेकेदारों द्वारा जौराहा नदी पर बनाए गए पुल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद गठित दूसरी जांच टीम बुधवार को मौके पर जांच करने पहुंची। टीम में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ लोक निर्माण विभाग और खनन विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
 
क्षेत्र से गुजरने वाली जौराहा नदी अभिलेखों में नाला दर्ज है। इसके बावजूद खनन विभाग द्वारा जारी खनन पट्टे का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर इससे पहले बीते शुक्रवार को एसडीएम राजीव निगम के नेतृत्व में एक जांच टीम मौके पर पहुंची थी, जहां ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर पहुंचकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से मिला था।
 
ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल यादव और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में दूसरी जांच टीम का गठन किया था। बुधवार को गठित टीम एसडीएम राजीव निगम और खनन अधिकारी आशीष सिंह के साथ मौके पर पहुंची और खनन के लिए आवंटित पट्टे के स्थल व बनाए गए पुल की जांच की।  जांच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा और खनन पट्टा निरस्त करने की मांग दोहराई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel