मिश्रिख़ में सूचना और जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का मिश्रिख़ विधायक ने किया उद्घाटन

मिश्रिख़ में सूचना और जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का मिश्रिख़ विधायक ने किया उद्घाटन

मिश्रिख़ (सीतापुर)
 
मिश्रिख़ ब्लॉक परिसर में विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर आयोजित भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ  विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव,  ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पांडे,  सांसद  प्रतिनिधि राज कुमार सोनी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिश्रिख प्रतिनिधि अजय भार्गव सहित उपस्थित  जनप्रतिनिधिगणों ने फीता काटकर कर किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
 
इस प्रदर्शनी में उ0प्र0 के डिजिटल क्षेत्र में विकास को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार, अपराधों में पर अंकुश, सर्वाधिक मेट्रो रेल संचालित करने वाला प्रदेश, बेहतर चिकित्सा सेवाएं, किसानों को उपलब्ध सुविधाएं, रोबोट उत्पादन में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां, मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में उत्तर प्रदेश अग्रणी, स्वदेशी, उत्पादों को प्रोत्साहन, धर्म संस्कृति विरासत का सतत विकास, महिलाओं का विकास, महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान आदि संबंधित योजनाओं के फोटोग्राफ एवं विवरण लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र हैं।
 
प्रदर्शनी दिनांक-29 दिसम्बर 2025 तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिश्रिख के परिसर में स्थापित रहेगी, जिसे आमजनमानस देखकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने अपने सम्बोधन में कहा कि  प्रधानमंत्री जी एवं  मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करते हुये पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश अनेक क्षेत्रों में निरन्तर प्रगति कर रहा है। रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
 
महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था अत्यन्त सुदृढ़ हुयी है तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के साथ-साथ अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा पात्रता के अनुसार लाभान्वित हों। 
 
ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पाण्डेय ने मिश्रिख क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराया जा रहा है तथा नैमिष क्षेत्र के पुरातन महत्व को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
 
नैमिष-मिश्रिख की पुन्य धरा पर व्यापक स्तर पर योजनाओं के संचालन हेतु उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी मिश्रिख सुनील कौशल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel