Haryana Weather: हरियाणा में 16 जिलों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

Haryana Weather: हरियाणा में 16 जिलों में कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

Haryana Weather: हरियाणा में सर्दी ने अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलते अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत और सोनीपत में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पंचकूला, यमुनानगर, भिवानी, रोहतक, चरखीदादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल और फरीदाबाद जिलों में यलो अलर्ट लागू किया गया है।

मौसम को लेकर तीन बड़े अपडेट

न्यूनतम और अधिकतम तापमान का हाल
प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। वहीं दिन के समय अधिकतम तापमान भी 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रह रहा है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण दिन के तापमान में सामान्य से 2–3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। इसी का असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के रूप में दिख रहा है। 28 दिसंबर के बाद एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे बादल छाने और ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel