कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित

कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में किसान सम्मान दिवस का हुआ आयोजन

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित

सिद्धार्थनगर। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना में मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों के योगदान को सम्मान देना एवं उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराना रहा।
 
इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील कृषकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सेतू राम मौर्य (ग्राम डडवा तकिया, ब्लॉक बांसी) को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में, प्रमोद वरुण (रमवापुर रॉवत, ब्लॉक भनवापुर) को मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में तथा राजकुमार धर (ग्राम इमिलिया, ब्लॉक मिठवल) को प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उन्होंने किसानों के उत्थान हेतु पूर्व  प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
 
केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डॉ. शेष नारायण सिंह ने  स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी नीतियों पर चर्चा करते हुए फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. सर्वजीत ने  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। मृदा वैज्ञानिक डॉ. प्रवेश कुमार ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि देश का निर्माता भी है। कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को प्रशिक्षण, नई तकनीकों का प्रदर्शन तथा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समृद्ध एवं खुशहाल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
 
उद्यान वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र ने किसानों से वैज्ञानिक विधि से फल एवं सब्जी उत्पादन करने तथा आधुनिक तकनीकों को अपनाकर उत्पादन व आय बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब देश का किसान संपन्न होगा, तभी  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  का सपना साकार होगा।कार्यक्रम में डॉ. मार्कण्डेय सिंह द्वारा गेहूं की फसल उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। इस अवसर पर जय प्रकाश द्विवेदी, दीप नारायण सिंह, विजय यादव, ओम प्रकाश, अवध राम, काशी राम, श्रीराम, राम पूरन, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel