कुशीनगर : रामकोला में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

कुशीनगर : रामकोला में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

सम्मेलन में  राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का आह्वान

कुशीनगर। जिले के रामकोला में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज का प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में समाज की राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक भागीदारी को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मेलन में सहभागिता की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस नाथ गुप्त ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज की संख्या और सामाजिक योगदान उल्लेखनीय है, इसके बावजूद राजनीति में समाज की भागीदारी अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने समाज के लोगों से केवल मतदान तक सीमित न रहकर पंचायत, विधानसभा और संसद तक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वैश्य ने कहा कि राजनीतिक चेतना के बिना समाज के अधिकारों और समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। उन्होंने राजनीति को वह कुंजी बताया जिससे सभी ताले खोले जा सकते हैं। साथ ही शिक्षा, रोजगार, व्यापार और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज बुलंद करने पर बल दिया। 

 

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री लालबाबू रौनियार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की प्रगति के लिए संगठन की मजबूती और शिक्षा सबसे अहम आधार हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का हर वर्ग शिक्षित, संगठित और जागरूक नहीं होगा, तब तक राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों की पूर्ण प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर संगठन से जुड़ने, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने और समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रौनियार वैश्य समाज को अपने हक और सम्मान के लिए एक मंच पर आकर निरंतर संघर्ष करना पड़ेगा। 

28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन  Read More 28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन 

सम्मेलन में रामगोपाल रौनियार, अमरेन्द्र रौनियार, आत्मा राम रौनियार, ओमप्रकाश रौनियार और अमर नाथ रौनियार सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने समाज की एकता, संगठन की मजबूती तथा आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और जागरूक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

सम्मेलन की अध्यक्षता बलराम रौनियार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर पडरौना नगर अध्यक्ष पृथ्वी रौनियार, अशोक रौनियार, रामकोला से लालबहादुर रौनियार, मिश्री रौनियार, सभासद आलोक गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद रौनियार, नवीन रौनियार, जयप्रकाश रौनियार, विजय प्रकाश रौनियार, चंद्रप्रकाश, नागेन्द्र रौनियार, योगेंद्र रौनियार, राजू रौनियार, राहुल रौनियार, आशीष रौनियार, प्रिंस रौनियार, अंकित रौनियार, संजय रौनियार और सत्यप्रकाश रौनियार सहित बड़ी संख्या में रौनियार समाज के लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel