रेलकोच कारखाने में हादसे में चालक की मौत, मुआवजे को लेकर हाईवे जाम

रेलकोच कारखाने में हादसे में चालक की मौत, मुआवजे को लेकर हाईवे जाम

लालगंज (रायबरेली)।
 
रेलकोच कारखाना परिसर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। शक्ति ट्रेवल्स कंपनी में कार्यरत चालक दीपू यादव के ऊपर भारी सामान गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक थाना गुरबक्शगंज पूरे दुर्जन सिंह मंज़रे सुल्तानपुर खेड़ा गांव निवासी जो कारखाना में गाड़ी चलाता था हादसे के बाद साथी चालकों और मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर हंगामा किया।
 
अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव ले जाया जा रहा था, तभी परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान काफी देर तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा।
 
हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और मार्ग को सुचारु कराया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के पैतृक गांव भेज दिया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel