Success Story: पिता की मौत के बाद नहीं टूटा हौसला, तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर बने IPS अफसर

Success Story: पिता की मौत के बाद नहीं टूटा हौसला, तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर बने IPS अफसर

Success Story: आपने कई सफल लोगों की कहानियां पढ़ी होंगी, लेकिन कुछ जीवन संघर्षों की गहराई इतनी होती है कि वे न सिर्फ प्रेरित करती हैं, बल्कि हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है IPS नवनीत आनंद की, जिन्होंने कठिन हालातों को पीछे छोड़कर यूपीएससी 2023 में 499वीं रैंक हासिल की और आईपीएस कैडर पाने में सफलता प्राप्त की।

पिता की असमय मृत्यु, बचपन से जिम्मेदारी का बोझ

नवनीत आनंद की जिंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई, जब वे महज सातवीं कक्षा में थे और पिता का साया उनके सिर से उठ गया। पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी नवनीत के कंधों पर आ गई। लेकिन उन्होंने हालात से हार मानने के बजाय पढ़ाई और पारिवारिक जिम्मेदारी दोनों को बराबरी से निभाया।

नवनीत ने 2010 से 2017 तक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ाई की। यह वही दौर था, जब उन्होंने अनुशासन और आत्मनिर्भरता को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया। इसके बाद उन्होंने अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशियोलॉजी में मास्टर्स पूरा किया। इन्हीं दिनों उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी।

Success Story: 33 बार फेल, फिर भी नहीं मानी हार: हिंदी मीडियम से पढ़े आदित्य कुमार बने IPS अफसर Read More Success Story: 33 बार फेल, फिर भी नहीं मानी हार: हिंदी मीडियम से पढ़े आदित्य कुमार बने IPS अफसर

एक नहीं, कई परीक्षाओं में सफलता

IAS Success Story: मां पुलिस में और बेटी बन गई IAS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी Read More IAS Success Story: मां पुलिस में और बेटी बन गई IAS अफसर, पढ़ें सफलता की कहानी

नवनीत सिर्फ यूपीएससी तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने CAPF, CDS, UGC NET जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास कीं। इन सफलताओं ने उनके आत्मविश्वास को मज़बूत किया, लेकिन उनका असली सपना UPSC का एग्जाम क्रैक करना था।

IAS Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी बनीं IAS अफसर, ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की है असली मिसाल Read More IAS Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव की बेटी बनीं IAS अफसर, ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की है असली मिसाल

तीसरे प्रयास में मिली मंजिल

यूपीएससी के पहले दो प्रयासों में असफलता हाथ लगी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने बिना कोचिंग, सेल्फ स्टडी और अनुशासन के दम पर तीसरे प्रयास की तैयारी की। संसाधनों की कमी, घर से दूरी और मानसिक दबाव के बावजूद नवनीत ने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया। 2023 में, तीसरे प्रयास में नवनीत ने 499वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा पास की और अब वे आईपीएस अधिकारी बन गए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel