Haryana: हरियाणा सरकार डंकी रूट के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट, इन ट्रैवल एजेंटों पर होगी कार्रवाई

Haryana: हरियाणा सरकार डंकी रूट के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट, इन ट्रैवल एजेंटों पर होगी कार्रवाई

Haryana News: हरियाणा में डंकी रूट के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार अब अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे मामलों की सुनवाई को लेकर सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों में अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) को इन मामलों की सुनवाई के लिए लोकपाल के रूप में नामित किया गया है। हालांकि, इस फैसले को लागू करने में सरकार को करीब 8 महीने की देरी हुई है।

दरअसल, हरियाणा सरकार ने हरियाणा ट्रैवल एजेंट रजिस्ट्रेशन एवं विनियमन अधिनियम, 2025 को करीब 8 महीने पहले नोटिफाई किया था। हाल ही में अमेरिका से सैकड़ों युवाओं को डिपोर्ट किए जाने के बाद यह मुद्दा फिर चर्चा में आया है। ये युवक लाखों रुपये खर्च कर गलत और अवैध तरीके से ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका पहुंचे थे, जिसके बाद सरकार पर दबाव बढ़ा।

इस अधिनियम को सरकार ने 9 अप्रैल 2025 को नोटिफाई किया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक्ट से जुड़े आवश्यक नियम अब तक नोटिफाई नहीं किए गए हैं। नियमों के अभाव में कानून का प्रभावी क्रियान्वयन अब तक नहीं हो पाया, जिस पर सवाल भी उठ रहे हैं।

Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 80 हजार रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 80 हजार रुपये 

प्रदेश के गृह विभाग ने 11 दिसंबर को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक, अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) को पीड़ित लोगों की शिकायतों की सुनवाई के लिए लोकपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, उपायुक्त (DC) को अपने-अपने जिलों में ट्रैवल एजेंटों के पंजीकरण का अधिकार दिया गया है। यानी अब जिले स्तर पर ही ट्रैवल एजेंटों पर निगरानी रखी जाएगी।

Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा  Read More Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा

कानून की धारा 15 के तहत यदि किसी ट्रैवल एजेंट की लापरवाही या धोखाधड़ी से कोई व्यक्ति प्रभावित होता है, तो वह लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकता है। लोकपाल शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगा और जरूरत पड़ने पर मामले को संबंधित पुलिस प्राधिकरण को भी भेज सकता है।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel