Haryana: हरियाणा में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब इस तरह लगेगी कर्मचारियों की हाजिरी

Haryana: हरियाणा में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब इस तरह लगेगी कर्मचारियों की हाजिरी

Haryana News: हरियाणा शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों की देर से आने, अनियमित उपस्थिति और फर्जी हाजिरी पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सभी कर्मचारी और अधिकारी आधार-आधारित फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए विभाग ने नया सॉफ्टवेयर तैयार कर इसे आधार के RD Authentication सिस्टम के साथ इंटीग्रेट कर दिया है।

समय पर मौजूद रहना अनिवार्य

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी कर्मचारी और अधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर ही दैनिक कार्य निपटाएँगेरिपोर्ट्स के अनुसार, कई कार्यालयों में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे थे, जिसकी वजह से कार्य प्रभावित हो रहा था।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

विभाग की नई हाजिरी प्रणाली इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया Read More तराई की बेटी पीजीआई लखनऊ में एमडी फिजिशियन में प्रवेश लेकर तराई का मान बढ़ाया

फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से होगी रियल-टाइम मॉनिटरिंग

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

नई उपस्थिति प्रणाली पूरी तरह डिजिटल होगी। आधार आधारित ऑथेंटिकेशन से जुड़ेगी और रियल-टाइम डेटा प्रदान करेगी। यह व्यवस्था फर्जी हाजिरी और गैरहाजिरी पर रोक लगाएगी, इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश हरियाणा अटेंडेंस पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं।

बायोमीट्रिक मशीनों की परेशानी से राहत

अब तक अधिकतर कार्यालयों में बायोमीट्रिक मशीनों से फिंगरप्रिंट के जरिए हाजिरी लगाई जाती थी। कई बार मशीनें फिंगरप्रिंट न पहचानने जैसी तकनीकी दिक्कतें पैदा करती थीं। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लागू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।

जिलों में तुरंत लागू करने के आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO), मौलिक शिक्षा अधिकारियों (BEO), एससीईआरटी गुरुग्राम, विभागीय शाखाओं और आईटी सेल को को निर्देश दिए हैं कि नए फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम को तुरंत जिला स्तर पर लागू किया जाए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel