Haryana: हरियाणा में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब इस तरह लगेगी कर्मचारियों की हाजिरी
समय पर मौजूद रहना अनिवार्य
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी कर्मचारी और अधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर ही दैनिक कार्य निपटाएँगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कार्यालयों में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे थे, जिसकी वजह से कार्य प्रभावित हो रहा था।
विभाग की नई हाजिरी प्रणाली इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।
फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से होगी रियल-टाइम मॉनिटरिंग
नई उपस्थिति प्रणाली पूरी तरह डिजिटल होगी। आधार आधारित ऑथेंटिकेशन से जुड़ेगी और रियल-टाइम डेटा प्रदान करेगी। यह व्यवस्था फर्जी हाजिरी और गैरहाजिरी पर रोक लगाएगी, इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश हरियाणा अटेंडेंस पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं।
बायोमीट्रिक मशीनों की परेशानी से राहत
अब तक अधिकतर कार्यालयों में बायोमीट्रिक मशीनों से फिंगरप्रिंट के जरिए हाजिरी लगाई जाती थी। कई बार मशीनें फिंगरप्रिंट न पहचानने जैसी तकनीकी दिक्कतें पैदा करती थीं। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लागू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।
जिलों में तुरंत लागू करने के आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO), मौलिक शिक्षा अधिकारियों (BEO), एससीईआरटी गुरुग्राम, विभागीय शाखाओं और आईटी सेल को को निर्देश दिए हैं कि नए फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम को तुरंत जिला स्तर पर लागू किया जाए।

Comment List