Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब सरपंचों को मिलेगी ये खास सुविधा

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब सरपंचों को मिलेगी ये खास सुविधा

Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एचईडब्ल्यू पोर्टल पर जैसे ही कोई टेंडर जारी हो, उसकी सूचना संबंधित सरपंचों को तुरंत एसएमएस के माध्यम से भेजी जाए। उन्होंने कहा कि इससे गांवों के प्रतिनिधियों को कार्यों की समयबद्ध, सटीक और वास्तविक जानकारी मिलेगी तथा निगरानी प्रणाली मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री वीरवार देर शाम सिविल सचिवालय में विकास एवं पंचायत विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सरपंचों और ग्रामीणों को टेंडरों की जानकारी समय पर मिलेगी तो न केवल कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी बल्कि भ्रष्टाचार और देरी की संभावना भी खत्म होगी। बैठक में जानकारी दी गई कि 1000 से अधिक आबादी वाले गांवों में कच्ची फिरनियों को पक्का बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 639 फिरनियां पक्की हो चुकी हैं और 303 पर काम प्रगति पर है।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य में 480 महिला चौपालों का निर्माण पूरा हो चुका है और 274 चौपालों पर कार्य जारी है। इसी तरह पहले चरण में 994 ई-पुस्तकालयों का नवीनीकरण कर फर्नीचर लगाया जा चुका है तथा जल्द ही इन पुस्तकालयों में पुस्तकें और कंप्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ग्रामीण खेल सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए 415 इनडोर जिम स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, अनुसूचित जातियों के लिए जिला स्तर पर सामुदायिक हॉलों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। 366 में से 202 सामुदायिक हॉलों का निर्माण पूरा हो चुका है और 140 निर्माणाधीन हैं।

Haryana: हरियाणा में तहसीलदार को चार्जशीट करने के आदेश, जानें पूरा मामला Read More Haryana: हरियाणा में तहसीलदार को चार्जशीट करने के आदेश, जानें पूरा मामला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel