Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब सरपंचों को मिलेगी ये खास सुविधा
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एचईडब्ल्यू पोर्टल पर जैसे ही कोई टेंडर जारी हो, उसकी सूचना संबंधित सरपंचों को तुरंत एसएमएस के माध्यम से भेजी जाए। उन्होंने कहा कि इससे गांवों के प्रतिनिधियों को कार्यों की समयबद्ध, सटीक और वास्तविक जानकारी मिलेगी तथा निगरानी प्रणाली मजबूत होगी।
महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य में 480 महिला चौपालों का निर्माण पूरा हो चुका है और 274 चौपालों पर कार्य जारी है। इसी तरह पहले चरण में 994 ई-पुस्तकालयों का नवीनीकरण कर फर्नीचर लगाया जा चुका है तथा जल्द ही इन पुस्तकालयों में पुस्तकें और कंप्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
ग्रामीण खेल सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए 415 इनडोर जिम स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, अनुसूचित जातियों के लिए जिला स्तर पर सामुदायिक हॉलों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। 366 में से 202 सामुदायिक हॉलों का निर्माण पूरा हो चुका है और 140 निर्माणाधीन हैं।

Comment List