बिजली उपभोक्ता ने जेई और सर्वेयर पर लगाए गंभीर आरोप

बिजली उपभोक्ता ने जेई और सर्वेयर पर लगाए गंभीर आरोप

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
 
हमीरपुर :– मौदहा कस्बा के सिचौली पुरवा निवासी एक उपभोक्ता ने विद्युत विभाग पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए यूपीपीसीएल लखनऊ के चेयरमैन को शिकायत पत्र भेजा है। उपभोक्ता का कहना है कि उनकी पत्नी रेखा देवी के नाम घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने मनमानी कर गलत तरीके से अत्यधिक राशि की रसीद बना दी।
 
शिकायत कर्ता के अनुसार, जेई मौदहा और सर्वेयर द्वारा सर्वे उपरांत घरेलू कनेक्शन (1 किलोवाट) के लिए मात्र निर्धारित फीस ली जानी चाहिए थी, लेकिन विभाग ने इसके बजाय ₹1,10,700 रुपये की ऑनलाइन रसीद जारी कर दी। उपभोक्ता का कहना है कि यह राशि पूरी तरह असंगत है और इससे स्पष्ट होता है कि कर्मचारियों ने नियमों का पालन नहीं किया।
 
उपभोक्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से न सिर्फ उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि विभाग और सरकार की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने चेयरमैन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी जेई व सर्वेयर के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताएं रोकी जा सकें। इस शिकायत के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि यदि आरोप सही पाए गए, तो विभागीय कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं। उपभोक्ता ने उम्मीद जताई है कि उच्च स्तर पर कार्रवाई से आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel